India Post GDS Vacancy 2025: डाक विभाग में 21,413 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

India Post GDS Vacancy 2025: भारतीय डाक विभाग ने देश के उन युवाओं को एक बार फिर से खुशखबरी दी है जो सिर्फ 10वीं पास है। क्योंकि इस बार उनकी तरफ से 21,413 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। ऐसे में देश के सभी पात्र युवा इस के लिए आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इस वैकेंसी के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया चालू हो गई है।

India Post GDS Vacancy 2025 के लिए जो नोटिफिकेशन जारी की गई है उसके अनुसार इस वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। इस बार भारतीय डाक विभाग ने बड़ी संख्या में भर्ती निकाली है जिस वजह से बहुत सारे उम्मीदवारों का चयन होने वाला है। ऐसे में देश के सभी पात्र युवा इस के लिए समय से पहले आवेदन फॉर्म भर लें।

India Post GDS Vacancy 2025

भारतीय डाक विभाग ने इस बार देश के लगभग सभी राज्यों के लिए जीडीएस की वैकेंसी निकाली है। उन सभी राज्यों को मिलाकर कुल 21,413 वैकेंसी है। इस वजह से इस के लिए आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी उस सूची में अपने राज्य का नाम अवश्य चेक करें। इसके अलावा केटेगरी के हिसाब से भी भर्ती की सूची जारी की गई है जिसके बारे में हमने आगे इस लेख में बताया है।

India Post GDS Vacancy 2025 की संक्षिप्त जानकारी

India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसके बारे में हर टॉपिक पर जानना आवश्यक है जो इस लेख में मौजूद है। लेकिन उससे पहले उन्हें नीचे दी गई टेबल को ध्यानपूर्वक देखें :-

CISF Constable Recruitment
CISF Constable Recruitment 2025: अब 10वीं पास के लिए सीआईएसएफ में निकली भर्ती, नोटिफिकेशन हुआ जारी
लेख का नामIndia Post GDS Vacancy 2025
विभागभारतीय डाक विभाग
पदग्रामीण डाक सेवक (GDS)
वैकेंसीकुल 21,413 रिक्ति
आवेदन करने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटIndiapostgdsonline.gov.in

India Post GDS Vacancy 2025 के पदों की जानकारी

India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को यह मालूम होना चाहिए कि किस स्टेट में किन-किन भाषाओं के तहत ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती निकली है। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है :-

सर्किल का नामभाषावैकेंसी
आंध्र प्रदेशतेलुगु 501
बिहारहिंदी783
असमहिंदी/अंग्रेजी03
असमबोडो06
असमबंगाली/बंगला145
असमअसामी/असमिया501
दिल्लीहिंदी30
छतीसगढ़हिंदी638
गुजरातगुजराती1203
हरयाणाहिंदी82
जम्मू & कश्मीरहिंदी/उर्दू255
झारखंडहिंदी822
हिमाचल प्रदेशहिंदी331
केरलमलयालम1385
मध्य प्रदेशहिंदी1314
कर्नाटककन्नड़1135
महाराष्ट्रकोंकणी/मराठी25
महाराष्ट्रमराठी1473
नार्थ ईस्टर्नमिजो71
नार्थ ईस्टर्नबंगाली/ककबरक118
नार्थ ईस्टर्नअंग्रेजी/मणिपुरी301
नार्थ ईस्टर्नअंग्रेजी/हिंदी587
नार्थ ईस्टर्नअंग्रेजी/हिंदी और खासी117
नार्थ ईस्टर्नअंग्रेजी/हिंदी और गारो66
ओडिशाओडिया1101
पंजाबपंजाबी392
पंजाबअंग्रेजी/हिंदी08
तमिलनाडुतमिल2292
उत्तर प्रदेशहिंदी3004
उत्तराखंडहिंदी568
तेलंगानातेलुगु519
पश्चिम बंगालबंगाली869
पश्चिम बंगालनेपाली14
पश्चिम बंगालबंगाली/नेपाली07
पश्चिम बंगालअंग्रेजी/हिंदी15
पश्चिम बंगालअंग्रेजी/भूटिया/लेपचा/नेपाली18
कुल21,413

केटेगरी के अनुसार India Post GDS Vacancy 2025 के पदों की जानकारी

भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक की जो भर्ती निकाली है उसमे सभी केटेगरी के लिए अलग-अलग वैकेंसी की संख्या निर्धारित की गई है जिसके बारे में सभी उम्मीदवारों को जानना आवश्यक है। इसी को ध्यान में रखते हुए नीचे टेबल में हमने उसके बारे में बताया है :-

केटेगरी का नामवैकेंसी
जनरल9735
ओबीसी4164
एससी2867
एसटी2086
ईडब्ल्यूएस1952
पीडब्ल्यू-ए178
पीडब्ल्यूडी-बी195
पीडब्ल्यूडी-सी 191
पीडब्ल्यूडी-डीई 45
टोटल21,413 वैकेंसी

India Post GDS Vacancy 2025 से संबंधित तिथि

अब उम्मीदवारों के मन में सवाल उठ सकता है कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया कब से शुरू हुई है और कब तक चलने वाली है। इसके बारे में हमने नीचे टेबल में बताया है :-

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि10 फरवरी 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि10 फरवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि03 मार्च 2025
फॉर्म में सुधार करने की तिथि06 मार्च 2025 से लेकर 08 मार्च 2025 तक

India Post GDS Vacancy 2025 के तहत सैलरी

जो भी उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के तहत आवेदन करने वाले हैं उनके मन में सवाल उठ सकता है कि जब अभ्यर्थी का चयन होगा, उसके बाद उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी? तो इसके बारे में जानने के लिए हमने नीचे टेबल में बताया है :-

Kendriya Vidyalaya Vacancy
Kendriya Vidyalaya Vacancy 2025: केंद्रीय विद्यालय में कई पदों पर शिक्षकों की निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
पद का नामन्यूनतम सैलरीअधिकतम सैलरी
ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)12,000 रुपये प्रतिमाह29,380 रुपये प्रतिमाह
असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM)10,000 रुपये प्रतिमाह24,470 रुपये प्रतिमाह
डाक सेवक10,000 रुपये प्रतिमाह24,470 रुपये प्रतिमाह

India Post GDS Vacancy 2025 के तहत शैक्षणिक योग्यता

भारतीय डाक विभगा ने इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की कुछ शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की है जिसके बारे में हमने नीचे बताया है। इस वजह से वहां दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ें :-

  • उम्मीदवार को सबसे पहले 10वीं कक्षा में उतीर्ण होना आवश्यक है।
  • 10वीं कक्षा में अभ्यर्थी के गणित और अंग्रेजी विषय में अच्छे अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार को अपने क्षेत्र के स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है।
  • इसके अलावा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना जरुरी है।
  • अभ्यर्थी को साइकिल ड्राइव करने का भी ज्ञान होना चाहिए।

India Post GDS Vacancy 2025 के अंतर्गत उम्र सीमा

देश के जो भी उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें मालूम होना चाहिए कि इस के लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा कितनी होनी चाहिए। तो मैं उन्हें बता दूं कि इस वैकेंसी के तहत आवेदन करने वाले युवाओं की न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा उनकी अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा भारतीय डाक विभाग ने आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी है जिसके बारे में नीचे टेबल में बताया गया है :-

केटेगरीआयु में छूट
ओबीसी3 वर्ष
एससी5 वर्ष
एसटी5 वर्ष
पीडब्ल्यूडी10 वर्ष

India Post GDS Vacancy 2025 के तहत आवेदन शुल्क

भारत के जो भी अभ्यर्थी India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें पहले से मालूम होना चाहिए कि इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन के दौरान उन्हें कितना पैसा भुगतान करना होगा। इसके बारे में हमने नीचे टेबल में जानकारी दी है। इस वजह से उसे ध्यानपूर्वक पढ़ें :-

केटेगरीआवेदन शुल्क
एससी0 रुपये
एसटी0 रुपये
पीडब्ल्यूडी0 रुपये
महिला उम्मीदवार0 रुपये
अन्य वर्ग के उम्मीदवार100 रुपये

India Post GDS Vacancy 2025 के अंतर्गत दस्तावेज

जो उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें पहले से कई दस्तावेज तैयार रखना होगा। इसी वजह से हमने उन सभी डॉक्यूमेंट की जानकारी नीचे दी है :-

Air Force Agniveer Vayu Non-Combatant Recruitment
Air Force Agniveer Vayu Non-Combatant Recruitment 2025: वायु सेना में अग्निवीर की निकली नई भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन
  • उम्मीदवार को 10वीं का मार्कशीट देना होगा।
  • उसके बाद उन्हें खुद का आइडेंटिटी प्रूफ देना पड़ेगा।
  • फिर उन्हें खुद का जाति प्रमाण पत्र भी देना जरुरी है।
  • उसके बाद आवेदक को पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट देना होगा।
  • फिर आवेदनकर्ता को ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र देना पड़ेगा।
  • इसके अलावा आवेदक के पास Transgender Certificate भी होना जरुरी है।
  • फिर उनके पास Date of Birth Proof होना भी आवश्यक है।
  • अंत में आवेदक को Medical Certificate भी देना होगा।

India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

अब जो भी उम्मीदवार India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें नीचे दी गई जानकारी अच्छी तरह पढ़ना चाहिए, क्योंकि वहां पर हमने आवेदन की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताया है :-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद उन्हें रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा।
Online Registration
  • उसके बाद उस पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • फिर आवेदनकर्ता को अप्लाई के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
India Post GDS Online Apply Online
  • उसके बाद उन्हें Registration Number और Circle का चयन करना होगा।
  • फिर सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • फिर आवेदनकर्ता को वह आवेदन फॉर्म सबमिट करना होगा।
  • इन सबके बाद अंत में उसका प्रिंट निकाल लें।
  • इस तरह India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवेदन किया जा सकता है।

India Post GDS Vacancy 2025 के लिए आवश्यक लिंक

देश के जो भी युवा इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले हैं उन्हें कई आवश्यक लिंक की जरुरत पड़ने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने उसकी जानकारी नीचे टेबल में दी है :-

ऑफिसियल नोटिफिकेशनक्लिक करें
ऑनलाइन पंजीकरणक्लिक करें
ऑनलाइन आवेदनक्लिक करें
आवेदन की स्थितिक्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटक्लिक करें

Leave a Comment