Seekho Kamao Yojana 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में बेरोजगारी कम करने व युवाओं को कुशल बनाने के प्रयास में एक अहम पहल की है। बता दें कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana 2025) नाम की एक स्कीम शुरू की है, इसके माध्यम से पात्र व्यक्तियों को फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है।
इतना ही नहीं, प्रतिभागियों को उनके कौशल के आधार पर 8000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक मासिक पैसा भी दिया जा रहा है। इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो चुकी है। अब तक 12,457 संस्थानों ने प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण किया है। आप भी अगर एमपी के मूल निवासी हैं, तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। बस इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रियाओं से गुजरना होगा। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जानकारी प्राप्त करते हैं।
Seekho Kamao Yojana 2025 क्या है?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना (Seekho Kamao Yojana 2025) एक ऐसी स्कीम है, जो मध्य प्रदेश में युवाओं को कुशल बनाकर उनके लिए रोजगार का अवसर पैदा करेगी। राज्य के मुख्यमंत्री ने इस बेहतरीन योजना की शुरुआत की है, जिससे मध्य प्रदेश के युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है।
योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करने पर पात्र व्यक्तियों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी जाएगी। आप इसमें अपनी रुचि अनुसार विशिष्ट व्यापार में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। सरकार आपको प्रशिक्षण के दौरान पूरे वर्ष के लिए हर महीने कुछ पैसे देगी। एक बार आपका चयन हो जाने पर, आपको विशेष रूप से रोजगार के लिए और भी अधिक प्रशिक्षण मिलेगा और आपको 8,000 से लेकर 10,000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलता रहेगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का उद्देश्य क्या है?
मध्य प्रदेश की गवर्नमेंट ने Seekho Kamao Yojana 2025 की शुरुआत कई उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए शुरू की है, लेकिन इसका सबसे बड़ा मकसद वहां के बेरोजगार युवाओं को कुशल बनाना है। इस के लिए राज्य सरकार की तरफ से उन्हें फ्री में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसके बाद वो अपने करियर को सही दिशा में आगे बढाने में कामयाब होंगे। जब उन युवाओं का करियर सही दिशा में जाएगा उसके बाद वो आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन पाएंगे।
Seekho Kamao Yojana 2025 की कुछ लाभ व विशेषताएं
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना को शुरू करने के कई लाभ व विशेषताएं हैं जिसके बारे में मध्य प्रदेश के उन युवाओं को मालूम होना चाहिए जो इस के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसी वजह से हमने नीचे इसकी जानकारी दी है :-
- इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के युवाओं को उनके कौशल को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग दी जाएगी।
- इस स्कीम के अंतर्गत जो भी बेरोजगार युवा ट्रेनिंग लेंगे उन्हें एक भी रुपये खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
- जब युवा प्रशिक्षण लेंगे, उस दौरान राज्य सरकार की तरफ से उन्हें स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।
- इस स्कीम के तहत ट्रेनिंग लेने के बाद युवाओं को सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र में रोजगार का अवसर मिलेगा।
- जब उम्मीदवार इस योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर लेंगे, उसके बाद उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता क्या है?
मध्य प्रदेश के जो भी युवा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसकी पात्रता सबसे पहले मालूम कर लेनी चाहिए। क्योंकि हर स्टूडेंट या बेरोजगार युवा इस के लिए पात्र नहीं है। नीचे हमने इसकी जानकारी दी है जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए :-
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए पात्रता क्या है?
मध्य प्रदेश के जो भी युवा Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं उन्हें इसकी पात्रता सबसे पहले मालूम कर लेनी चाहिए। क्योंकि हर स्टूडेंट या बेरोजगार युवा इस के लिए पात्र नहीं है। नीचे हमने इसकी जानकारी दी है जिसे आपको अवश्य पढ़ना चाहिए :-
- इस योजना का लाभ उठाने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का निवासी होना जरुरी है।
- उसके बाद आवेदनकर्ता की न्यूनतम आयु 18 साल निर्धारित की गई है।
- इसके अलावा उनकी अधिकतम उम्र सीमा 29 वर्ष तय की गई है।
- इस स्कीम का लाभ लेने वाला युवा कम से कम 12वीं पास होना चाहिए।
- इसके अलावा डिग्री/डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले युवा भी पात्र माने जाएंगे।
- आवेदनकर्ता के पास कोई भी रोजगार नहीं होना चाहिए।
Mukhyamantri Seekho Kamao Yojana 2025 के लिए दस्तावेज
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करते समय आवेदनकर्ता से कई डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे। इस वजह से उन्हें पहले ही उन दस्तावेजों की जानकारी होनी चाहिए। यही कारण है कि हमने नीचे उन डॉक्यूमेंट के बारे में बताया है :-
- आवेदक को सबसे पहले अपना आधार कार्ड देना होगा।
- उसके बाद उन्हें खुद का निवास प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा।
- फिर उन्हें शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र देना होगा।
- इसके अलावा उनके पास खुद का पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता को अपना बैंक खाता विवरण भी प्रदान करना होगा।
- फिर उन्हें चालू मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी देनी होगी।
Seekho Kamao Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही सरल है। मुझे लगता है कि आज-कल हर पढ़ा लिखा व्यक्ति इस के लिए आवेदन कर सकता है, लेकिन फिर भी हमने इसकी प्रक्रियाओं के बारे में नीचे जानकारी दी है :-
- मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना 2025 की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “अभ्यर्थी पंजीयन” के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद “आगे बढ़ें” विकल्प पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में आईडी और दिया गया कैप्चा कोड भरें।
- फिर आपको “सत्यापित करें” पर क्लिक करना होगा।
- फॉर्म में अपना व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।
- उसके बाद “ओटीपी देखें” पर क्लिक करें और शर्तें पढ़ने के बाद बॉक्स को चेक करें।
- फॉर्म में सारी जानकरी ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- इस तरह आप Seekho Kamao Yojana 2025 के लिए आवेदन कर पाएंगे।