PM Gramin Awas Yojana 2025: अब पक्के का मकान बनाने के लिए मिलेगा 1.30 लाख रुपये, लेकिन करना होगा ये काम

PM Gramin Awas Yojana 2025: अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पास अपना खुद का पक्के का मकान हो, तो आपका ये सपना जल्द पूरा हो सकता है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिस के लिए आवेदन करने के बाद आपको 1.30 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

इस योजना का नाम प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) है। बता दें कि केंद्र सरकार ने साल 2015 में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) की शुरुआत की थी, जिसका उद्देश्य गरीबों को सस्ते दाम पर घर उपलब्ध कराना है। भारत सरकार इस स्कीम की कुल लक्ष्य को बढ़ोतरी करते हुए 2.95 करोड़ कर दिया है। ऐसे में अब देश के दो करोड़ 95 लाख लोगों को इसका लाभ देने का टारगेट रखा गया है।

PM Gramin Awas Yojana 2025 क्या है?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana) केंद्र सरकार की सबसे सफल स्कीमों में से एक है। इस योजना का नाम साल 2015 से पहले इंदिरा आवास योजना के नाम से जाना जाता था। दरअसल इस योजना की शुरुआत साल 1985 में हुई थी, तब इसका नाम इंदिरा गांधी आवास योजना रखा गया था। लेकिन साल 2015 में इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री आवास योजना कर दिया गया।

यदि आप इस योजना के लिए पात्र है तो आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं। बता दें कि इस योजना के तहत देश के बेघर परिवारों को पक्के का मकान बनाने के लिए 1,30,000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। हालांकि इसके लिए आपको पहले आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है, लेकिन फिर भी हमने आगे इस आर्टिकल में इसकी प्रक्रियाओं की जानकारी विस्तार से दी है।

Ration Card New Gramin List
Ration Card New Gramin List 2025: राशन कार्ड की नई सूची हुई जारी, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा लाभ

पीएम ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य क्या है?

भारत के हर राज्य में बहुत सारे गरीब एवं बेघर लोग रहते हैं जिसके पास खुद का छत नहीं है। सरकार ऐसे लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाने के उद्देश्य से Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana की शुरुआत की है।

इस स्कीम की वजह से देश के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों का जीवन स्तर में परिवर्तन होगा। अब तक देश के करोड़ों लोगों को इसका लाभ मिल चुका है। जिन लोगों को अब तक इसका लाभ नहीं मिला है उसे जल्द से जल्द इस के लिए आवेदन करना चाहिए।

PM Gramin Awas Yojana 2025 की कुछ लाभ

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने वाले लोगों को इसकी सभी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है जिसमें इसकी लाभ एवं विशेषताएं भी शामिल है। इसी वजह से हमने उसके बारे में नीचे बताया है :-

  • इस योजना की वजह से देश के गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को घर बनाने के लिए आर्थिक मदद किया जाता है।
  • इस स्कीम की वजह से देश के कमजोर वर्ग के लोगों के पास भी खुद का पक्के का मकान होगा।
  • इस स्कीम के तहत मिलने वाली घर में शौचालय, बिजली तथा पेयजल की सुविधा भी होगी।
  • इसका लाभ लेने के लिए आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
  • इस स्कीम की वजह से ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जिंदगी में परिवर्तन होगा।
  • इसका लाभ देने के लिए केंद्र सरकार महिलाओं को प्राथमिकता दे रही है।

Pradhan Mantri Gramin Awaas Yojana 2025 की पात्रता

देश के जो लोग साल 2025 में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें यह मालूम होना आवश्यक है कि वो इस के लिए योग्य है या नहीं। इसी वजह से हमने उसकी जानकारी नीचे दी है ताकि पहले ही साफ हो जाए कि वो पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए पात्र है या नहीं :-

Free Sauchalay Yojana
Free Sauchalay Yojana 2025: केंद्र सरकार शौचालय बनाने के लिए दे रही 12,000 रुपये, जल्द करें आवेदन
  • पीएम ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने वाला शख्स भारतीय होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने वाला व्यक्ति देश के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला होना चाहिए।
  • इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने वाले लोगों के पास पहले से पक्के का मकान नहीं होना चाहिए।
  • इसका लाभ गरीबी रेखा के नीचे (BPL) रहने वाले लोगों को दिया जाएगा।
  • देश में जितने भी अनुसूचित जाति/जनजाति, विधवा, दिव्यांग और अन्य कमजोर वर्ग से आते हैं उन्हें सरकार की तरफ से प्राथमिक मिलेगी।
  • जो भी व्यक्ति इसका लाभ लेते हैं उनकी न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • इसका लाभ प्राप्त करने वाले व्यक्ति की मासिक आय 10 हजार रूपी से कम होनी चाहिए।
  • इसके अलावा लाभार्थी के पास कोई भी सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए।

PM Gramin Awas Yojana 2025 के लिए आवश्यक दस्तावेज

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन या ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। लेकिन आवेदन के वक्त उन्हें कई आवश्यक दस्तावेज देने होंगे ताकि सरकारी कर्मचारी के द्वारा उसका सत्यापन किया जा सके। तो चलिए नीचे हम उस डॉक्यूमेंट के बारे में जानते हैं :-

  • पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदक को सबसे पहले अपना आधार कार्ड देना होगा।
  • उसके बाद आवेदनकर्ता को अपना राशन कार्ड देना होगा।
  • फिर उन्हें अपना निवास प्रमाण पत्र भी देना जरूरी है।
  • इसके अलावा आवेदक को अपना बैंक खाता विवरण देना होगा।
  • फिर उन्हें गरीबी रेखा प्रमाण पत्र (BPL कार्ड) देना जरुरी है।
  • उसके बाद लाभार्थी को अपना पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
  • इन सबके बाद उन्हें अपना एक चालू मोबाइल नंबर देना पड़ेगा।

PM Gramin Awas Yojana 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए केंद्र सरकार ने दो तरीकों से आवेदन करने की सुविधा दी है। इस स्कीम के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दो तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। इसी वजह से हमने आगे इन दोनों तरीकों के बारे में बताया है ताकि हर लाभार्थी अपनी सुविधानुसार अप्लाई कर सके।

ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर वहां पर मौजूद आवेदन के विकल्प पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपसे जो भी बेसिक जानकारी पूछी जा रही है वो दर्ज करें।
  • फिर आपको अपना सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • अब आप उस आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह चेक कीजिए।
  • इन सबके बाद अंत में आपको उस आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
  • इस तरह हर कोई पीएम ग्रामीण आवास योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

ऑफलाइन आवेदन करने का तरीका

Free Silai Machine Yojana
Free Silai Machine Yojana 2025: भारत सरकार इन महिलाओं को फ्री में दे रही सिलाई मशीन, जल्द करें आवेदन
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का ऑफलाइन आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में जाएं।
  • उसके बाद वहां से आपको पीएम आवास योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फिर आपको उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद लाभार्थी को उस फॉर्म के साथ में सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करना होगा।
  • फिर अंत में उस आवेदन फॉर्म को उसी कार्यालय में जमा करना होगा।
  • इस तरह आप ऑफलाइन के माध्यम से भी आवेदन कर सकते हैं।