CISF Constable Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने देश के उन युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है जो अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सीआईएसएफ ने कांस्टेबल सहित ट्रेड्समैन के पदों पर रिक्ति निकाली है जिसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।
सीआईएसएफ के द्वारा कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पद की भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया गया है। इस वजह से देश के सभी पात्र युवाओं को जल्द से जल्द आवेदन फॉर्म भरना चाहिए। जो युवा खुद से ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें यह लेख अंत तक पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस आर्टिकल में आगे हमने बताया है कि CISF Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है।
CISF Constable Recruitment 2025
Central Industrial Security Force (CISF) ने लंबे समय के बाद कांस्टेबल और ट्रेड्समैन के पद पर कुल 1161 रिक्ति निकाली है जिस के लिए देश के अब तक बहुत सारे उम्मीदवारों ने आवेदन फॉर्म भर दिया है। इस वजह से जो उम्मीदवार अब तक ऐसा करने में सफल नहीं हुए हैं उन्हें जल्द से जल्द यह काम पूरा करना चाहिए।
CISF Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को इसकी महत्वपूर्ण तिथि, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और जरुरी डॉक्यूमेंट के बारे में मालूम होना आवश्यक है। इन सभी विषयों पर हमने इस लेख में विस्तार से चर्चा किया है जिस वजह से सभी उम्मीदवारों को यह आर्टिकल अंत तक पढ़ने की जरुरत है।
CISF Constable Recruitment 2025 से जुड़ी तिथि
Central Industrial Security Force (CISF) ने इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च 2025 से शुरू कर दी है जो 3 अप्रैल 2025 तक चलने वाली हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को तीन अप्रैल से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी चाहिए। जो अभ्यर्थी तीन अप्रैल के बाद आवेदन करेंगे उनका आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
CISF Constable Recruitment 2025 के तहत आयु सीमा
सीआईएसफ कांस्टेबल भर्ती के अंतर्गत देश के बहुत सारे उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं जिन्हें यह मालूम होना चाहिए कि इस के लिए उम्र सीमा कितनी निर्धारित की गई है? तो मैं उन्हें बता दूं कि इस भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल रखी गई है। इसके अलावा उनकी अधिकतम आयु 23 साल तय की गई है। उम्मीदवारों की वह उम्र सीमा 1 अगस्त 2025 के अनुसार गणना की जाएगी।
CISF Constable Recruitment 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता
अब बात आती है कि Central Industrial Security Force (CISF) ने इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों की क्या-क्या शैक्षणिक योग्यता तय की है? तो मैं उन्हें बता दूं कि इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं कक्षा में अच्छे अंक से उतीर्ण होना आवश्यक है। इन सबके बाद अभ्यर्थी के पास आईटीआई डिप्लोमा भी होना जरुरी है तभी वो इस वैकेंसी के लिए योग्य माने जाएंगे।
CISF Constable Recruitment 2025 के लिए दस्तावेज
सीआईएसफ कांस्टेबल भर्ती के लिए देश के जितने भी उम्मीदवार आवेदन करने वाले हैं उन्हें मालूम होना जरुरी है कि आवेदन के दौरान उन्हें किन-किन डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ने वाली है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने नीचे उन दस्तावेजों की जानकारी दी है :-
- आवेदन को दौरान अभ्यर्थी को सबसे पहले अपना आधार कार्ड देना होगा।
- उसे बाद उन्हें अपना निवास प्रमाण पत्र देना पड़ेगा।
- इसके अलावा आवेदक को अपना आय प्रमाण पत्र भी देना होगा।
- फिर उन्हें खुद का जाति प्रमाण पत्र भी देना जरुरी है।
- इन सबके बाद आवेदक को 10वीं का मार्कशीट देना पड़ेगा।
- फिर उन्हें आईटीआई डिप्लोमा का सर्टिफिकेट देना होगा।
- इन सबके बाद आवेदक को ईमेल आईडी देनी होगी।
- फिर उन्हें अपना एक मोबाइल नंबर देना पड़ेगा।
- अभ्यर्थी को अंत में अपना पासपोर्ट साइज फोटो देना जरुरी है।
CISF Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
इस वैकेंसी के तहत अनारक्षित तथा आरक्षित दोनों श्रेणी के उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। Central Industrial Security Force (CISF) ने तय किया है कि इस वैकेंसी के अंतर्गत आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये खर्च करने होंगे। इसके अलावा जो अभ्यर्थी आरक्षित वर्ग से आते हैं उन्हें आवेदन के दौरान एक भी पैसा खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
CISF Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
देश के जो भी उम्मीदवार CISF Constable Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उन्हें नीचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह पढ़ना होगा, क्योंकि वहां हमने इसके बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है :-
- इस भर्ती के तहत आवेदन करने के लिए आवेदन सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- उसके बाद वहां से इसका ऑफिसियल नोटिफिकेशन प्राप्त करें।
- फिर उस नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़िए।
- उसके बाद उस नोटिफिकेशन में मौजूद आवेदन की लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने जो फॉर्म खुलेगा उसे अच्छी तरह भरें।
- फिर उसके साथ में सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर दें।
- इन सबके बाद अंत में उस आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- फिर ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन शुल्क भुगतान कर दें।
- इस तरह CISF Constable Recruitment 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।